विश्व पर्यावरण दिवस पर एमपीएसीएस जोशियाड़ा, मातली तथा दुग्ध संघ मातली के क्षेत्रांतर्गत वृक्षारोपण ।Tree plantation under the area of ​​MPACS Joshiada, Matli and Milk Union Matli on World Environment Day.

 उत्तरकाशी,विश्व पर्यावरण दिवस  व अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत जिला सहायक निबंधक  व सचिव/महाप्रबंधक, उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक के निर्देशन में गुरुवार को सहकारी समितियों के क्षेत्रांतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण व वन बचाने के प्रति शपथ भी ली गई ।


विश्व पर्यावरण दिवस के परिपेक्ष्य में MPACS जोशियाड़ा,  MPACS मातली तथा दुग्ध संघ मातली के क्षेत्रांतर्गत वृक्षारोपण किया गया।

 इस अवसर पर सहकारिता विभाग के जिला सहायक निबंधक  प्रियंका घनसेला, एडीसीओ श संजय रजवार, वीरभान सिंह समिति सचिव  नारायण सिंह नेगी,  भरत सिंह राणा ,बैंक के सचिव/महाप्रबंधक  मुकेश माहेश्वरी,  उपमहाप्रबंधक  किशोर गोस्वामी,  नारायणी सिंह व अनुभाग अधिकारी  अखिलेश कुमार आदि के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ