उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन। एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर, में वृक्षारोपण ।Tree plantation in Government Polytechnic Campus under the program 'One Tree in the Name of Mother'

मंगलवार को अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक उत्तरकाशी में उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक लि. द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यशाला में  मुकेश माहेश्वरी, सचिव/महाप्रबंधक द्वारा बैंक कि विभिन्न ऋण एवं निक्षेप योजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ बैंकिंग से जुड़ी तकनीकि जानकारी दी गयी।

इस कार्यशाला में राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य  प्रभात कुमार यादव सहित लगभग 35 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बैंक के अनुभाग अधिकारी  अखिलेश कुमार,  राजेश सिंह महर ,वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक   चंद्रवीर सिंह बिष्ट ,शाखा प्रबन्धक अरुण काला एवं श्रीमती शिल्पी सुखबीर सिंह आदि मौजूद रहेI 

 कार्यशाला के पश्चात एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर, में वृक्षारोपण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ