शिकारू नाग महाराज की जन्मस्थली में नव निर्मित भव्य एवं दिव्य मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में दूर दूर से पहुंच रहे है श्रद्धालु। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मंदिर प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित कर जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने की घोषणा की । विधायक निधि से मंदिर सौंदर्यीकरण हेतु दी 5 लाख की निधि । MLA Durgeshwar Lal, while addressing the villagers on the occasion of temple consecration, announced to start road construction work soon.

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला 

जैसाण थोक के ईष्ट देवता शिकारू नाग महाराज की जन्मस्थली ग्राम शिकारू में नव निर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा के समारोह दूर दूर से भक्तजन पहुंच रहे है। शुक्रवार को स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मंदिर पहुंच कर इष्टदेव शिकारू नाग महाराज के दर्शन किए ।


मंच संचालन करते हुए रबिंद्र रावत ने इष्टदेव शिकारू नाग महाराज के श्री चरणों में दर्शनाथ आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर ग्रामवासियों की तरफ से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। उन्होंने विधायक दुर्गेश्वर लाल के समक्ष गांव की विकट भौगोलिक स्थिति को देखते हुए शिकारु तक रोड पहुंचने में आ रही दिक्कतों को दूर करवाने का अनुरोध किया ।

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने इस अवसर पर समस्त शिकारू ग्राम वासियों एवं उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए शिकारू नाग महाराज की जन्मस्थली में नव निर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा पर समस्त जन समुदाय को बधाई दी । उन्होंने कहा कि शिकारू तक रोड निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा व इसमें अड़चनें अटकाने वाले किसी भी अधिकारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मंदिर सौंदर्य करण हेतु 5 लाख देने की घोषणा की 

 

इस अवसर पर ग्रामवासी महिपाल रावत, दिवान सिंह राणा, सुरेंद सिंह रावत, जयेंद्र सिंह रावत, डर्बिन, यशपाल रावत , केदार सिंह रावत, पूर्ण सिंह रावत, पंकज वर्मा, चैन सिंह रावत, जगमोहन सिंह, सूरत सिंह रावत, पगुराम रावत,मेहरबान सिंह रावत, प्रहलाद सिंह रावत, जयबीर सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत , बच्चन सिंह रावत , देवेंद्र सिंह रावत, मनमोहन सिंह रावत, प्रताप सिंह रावत, सूरत सिंह रावत, साधुराम रावत, रघुबीर रावत, सहित सभी ग्रामवासियों ने इस पावन अवसर पर दर्शनार्त आए सभी श्रद्धालुओं का शिकारु नाग महाराज की जन्मस्थली पर आने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में ग्राम स्याना करड़ा जगमोहन सिंह रावत, ग्राम प्रधान अंकित रावत, बलदेव भंडारी, धीरपाल रावत, विनोद रतूड़ी, चैन सिंह रावत, जयबीर केंतुरा सहित गांव की दयाणी, रुएणी, युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ