दयाणी मिलन समारोह में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया महासू महाराज व शिकारू नाग महाराज का जयघोष। विधायक निधि से 5 लाख की विकास योजना की घोषणा। MLA Durgeshwar Lal hailed Mahasu Maharaj and Shikaru Nag Maharaj at the Dayani Milan ceremony. Announcement of a development plan worth Rs 5 lakh from the MLA fund.

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला 

 विकासखंड पुरोला के ग्राम मैराना में इष्टदेव शिकारू नाग महाराज के सानिध्य में दयाणी मिलन समारोह का पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सोमवार को समापन हो गया । कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश्वर लाल ने स्थानीय लेखक व शिक्षक पुरन सरियाल के काव्य संग्रह का विमोचन किया।


दयाणी मिलन समारोह का संचालन करते हुए दिनेश चौहान ने विधायक दुर्गेश्वर लाल द्वारा जनहित में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों की जमकर प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि पुरोला विधानसभा में पहली बार विकास की गंगा बहीं है, उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज डिग्री कॉलेज व अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दुर्गेश्वर लाल ने महासू महाराज व शिकारू नाग महाराज के जयघोष के साथ सभी दयाणीयो व ग्रामीणों का अभिवादन किया । विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि वे सदेव आप सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करते हैं । विधायक निधि से पंचायत भवन हेतु 5 लाख देने की घोषणा की ।

इस अवसर पर जगदीश गुसाई, चैन सिंह चौहान, अर्जुन चौहान, पवन तोमर, हरदीप मस्तवाल, रामदास, थोक स्याना के प्रतिनिधि अवतार सिंह रावत, सभासद मनोज हिमानी, संजय रावत, फूलचंद, विपिन रावत, पीएल हिमानी, कृपाल राणा, , सहित बाहर से आये अतिथि , गांव की दयाणी, रुएनी , युवा व बुजुर्ग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ