Breaking news: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी। 25 से 28 जून तक प्रत्याशी कर सकेंगे नामांकन। मतदान दो चरणों में 8 व 15 जुलाई को । Notification for three-tier panchayat elections issued. Candidates can file nominations from 25 to 28 June. Voting will be held in two phases on 8 and 15 July.

 गजेन्द्र सिंह चौहान 

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना की दी जानकारी।


25 से 28 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते है।

नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 1 जुलाई।

नाम वापसी 2 जुलाई।

प्रथम चरण के चुनाव चिन्ह 3 जुलाई व मतदान 10 जुलाई को होगा।

द्वितीय चरण के चुनाव चिन्ह 8 जुलाई को आवंटित होंगे व मतदान 15 जुलाई को होगा।

मोरी, पुरोला एवं नौगांव में प्रथम चरण में मतदान होगा ।

डूंडा, चिन्याली एवं भटवारी में द्वितीय चरण में मतदान ।

मतगणना 19 जुलाई को ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ