पुरोला, पुलिस ने थानाध्यक्ष मोहन कठैत के नेतृत्व में सुरागशी व तलाशी के बाद लिसा डिपो के समीप फिताड़ी निवासी एक युवक को गुरुवार को 853 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक अर्जुन सिंह राणा फिताड़ी गांव का निवासी है व मोटर साइकिल से तस्करी कर रहा था।
पुलिस अधिक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करी पर लगातार नकेल कस रही है। बीते गुरुवार को सीओ बड़कोट देवेन्द्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत के नेतृत्व में पुलिस ने नौगांव- पुरोला मोटर मार्ग पर लिसा डिपो के निकट सघन चैकिंग अभियान चला कर एक अभियुक्त को मल सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक अर्जुन सिंह राणा मोटर साइकिल जिसका नंबर UK07DD-8785 से चरस को देहरादून की ओर ले जा रहा था । पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 853 GRAM चरस बरामद की है । गिरफ्तारी युवक पर पुरोला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है व वाहन को सीज कर किया गया है।
0 टिप्पणियाँ