हरिद्वार मामले मे होगी कड़ी कार्यवाही। धामी सरकार में गुनाहगारों को सरंक्षण नही होती हैं कार्यवाही ।Strict action will be taken in the Haridwar case. Criminals are not protected and action is not taken in the Dhami government.

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि यह निर्विवाद सच है कि धामी सरकार मे किसी भी दोषी को सरंक्षण नही मिला है, ज


बकि कांग्रेस ने घोटालेबाजों को हर तरह से पोषित किया है। 

हरिद्वार नगर निगम मे भूमि घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल मे राज्य के उद्यान सरकारी सरंक्षण मे बिक गए और आरोपियों पर कार्यवाही के बजाय सेफ स्पेस दिया गया। 


चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने एनएच 74 मे हुई गड़बड़ियों पर न केवल लीपापोथी की, बल्कि उन्हे बचाने के लिए पूरी कोशिश की। वहीं  टीएचडीसी आमबाग तथा टिहरी बांध विस्थापित जमीन घोटाले के अफसरों को बचाया। जबकि भाजपा ने मामला संज्ञान में आते ही तत्काल जांच बैठाई और जांच रिपोर्ट आते ही दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। 


चौहान ने कहा कि कांग्रेस को अपने दामन मे लगे दाग देखने की जरूरत है। क्योकि जो भी मामले सामने आ रहे हैं सरकार उसे दबा नही रही, बल्कि जाँच करा रही है और कार्यवाही भी होगी। हरिद्वार प्रकरण भी उसमे है और सरकार कड़ी कार्यवाही करेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ