अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को आजीवन व सश्रम कारावास । 3 साल पहले उत्तराखंड की बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध के दोषियों को अदालत से मिली शक्त सजा का भाजपा ने किया स्वागत । Life and rigorous imprisonment to the accused in Ankita murder case. BJP welcomed the severe punishment given by the court to the culprits of the heinous crime committed against the daughter of Uttarakhand 3 years ago.

देहरादून 30 मई। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष  नरेश बंसल ने अंकिता हत्याकांड पर आये न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। 


पार्टी मुख्यालय में मीडिया को दी अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, लगभग 3 साल पहले उत्तराखंड की बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध के दोषियों को अदालत ने विभिन्न धाराओं में आजीवन कारावास से लेकर सश्रम कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है। जांच एजेंसियों के जुटाए सबूतों के आधार पर पूर्ण न्यायिक प्रक्रिया के पालन करते हुए यह निर्णय आया है। इसको भारतीय न्याय प्रणाली के परिप्रेक्ष्य में स्वीकार करना चाहिए। फिर भी यदि किसी को कोई आपत्ति या सुधार की गुंजाइश नजर आती है तो वह ऊपरी न्यायालयों में अपील कर सकता है। वहीं आग्रह किया कि सभी राजनैतिक दल को इस मुद्दे पर गैरजिम्मेदाराना बयानबाजियों से बचना चाहिए। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ