ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी * के निर्देशन उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त के तहत जनपद पुलिस द्वारा अवैध कारोबार/नशीले
पदार्थो का जड से खात्मा करने के लागातार प्रयास किये जा रहे हैं । *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण मे *तहसीलदार बड़कोट रेनू सैनी व थानाध्यक्ष पुरोला श्री मोहन कठैत के नेतृत्व में गठित पुलिस, एस०ओ०जी० व राजस्व की टीम द्वारा कल 05.05.2025 को डामटा व बर्नीगाड क्षेत्र मे छापेमारी कर राजस्व क्षेत्र के ग्राम भौंती के आस-पास करीब 120 नाली भू-भाग तथा ग्राम
सिगुंणी स्थित चीणाखेत तोक में करीब 40 नाली भू-भाग कुल 160 नाली(3.2 हेक्टेयर) पर अवैध अफीम/पोस्त की खेती का विनष्टीकरण किया गया। ग्राम सिंगुणी स्थित चीणाखेत तोक में करीब 40 नाली कृषि भूमि पर बिना लाईसेंस के अवैध अफीम पोस्त की खेती करने वाले 4 भू-स्वामियों अमर सिंह, राजेन्द्र सिंह, रणवीर सिंह व मैंदर सिंह के विरुद्ध थाना पुरोला पर धारा-8/18 NDPS Act मे अभियोग पंजीकृत किया गया।* मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अफीम की खेती करने वाले अभियुक्तों का विवरण-
अमर सिंह पुत्र तेग सिंह, राजेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह, रणवीर सिंह पुत्र गुलाब सिंह व मैंदर सिंह पुत्र सीताराम निवासीगण ग्राम सिंगुणी थाना पुरोला, उत्तरकाशी
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत, उ0नि0 राजेश कुमार- चौ०प्र० नौगांव, उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट- चौ०प्र० डामटा, हे0का0 अब्बल सिह, हे0का0 राजेन्द्र सिंह, का0 रोशन तोमर, का0 देवेन्द्र कुमार, का0 रणवीर राय, का0 कुलवीर भंडारी व एस०ओ०जी० टीम (यमुना वैली) शामिल रहे।
राजस्व टीम में रेनू सैनी, तहसीलदार बड़कोट व रा०उ०नि० बड़कोट, शिवम सिंह मौजूद रहे।


0 टिप्पणियाँ