Purola Breaking: देहरादून से वाया मसूरी - जखोल व गुड़ियाटगांव के लिए विश्वनाथ बस सेवा ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला 

 पुरोला से देहरादून का सफर अब और भी आसान हो गया । विश्वनाथ सेवा के प्रभारी नरेश नौडियाल ने जानकारी दी है कि प्रतिदिन देहरादून परेड ग्राउंड से जखोल व गुड़ियागांव के लिए क्रमशः प्रातः 6:30 व 8:00 बजे से बस सेवा का शुभारंभ हो गया है।


उन्होंने जानकारी दी कि जखोल व गुड़ियागांव से भी इसी समय पर बस देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी । उन्होंने स्थानीय प्रशासन व आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि आगे आराकोट के लिए भी बस सेवा प्रारंभ करने पर भी विचार किया जा रहा हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ