गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
आदर्श रामलीला कमेटी रौन द्वारा 3 जून से 6 दिवसीय चित्रहार कार्यक्रम मंचन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर भस्मासुर वध मंचन किया जाएगा । कार्यक्रम में रामलीला व महाभारत का एक साथ मंचन किया जाएगा । कार्यक्रम से जुड़े युवाओं ने बताया कि महाभारत व रामलीला के साथ साथ स्थानीय संस्कृति का भी विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 6 दिवसीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार व पूर्व विधायक मालचंद सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहकर रंगमंच कलाकारों का उत्साहवर्धन करेंगे।
0 टिप्पणियाँ