भस्मासुर वध के साथ होगी छः दिवसीय चित्रहार कार्यक्रम की शुरुआत । सीता हरण, जुआ -पासा व चक्रव्यूह का होगा मंचन । पंचम दिवस में होगा दुर्योधन व रावण वध का मंचन । श्रीराम के राजतिलक के साथ होगा कार्यक्रम का समापन । The six-day Chitrahaar program will begin with the killing of Bhasmasur. Sita Haran, gambling-dice and Chakravyuh will be staged. The killing of Duryodhan and Ravana will be staged on the fifth day. The program will conclude with the coronation of Shri Ram.

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला 

आदर्श रामलीला कमेटी रौन द्वारा 3 जून से 6 दिवसीय चित्रहार कार्यक्रम मंचन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर भस्मासुर वध मंचन किया जाएगा । कार्यक्रम में रामलीला व महाभारत का एक साथ मंचन किया जाएगा । कार्यक्रम से जुड़े युवाओं ने बताया कि महाभारत व रामलीला के साथ साथ स्थानीय संस्कृति का भी विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि 6 दिवसीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार व पूर्व विधायक मालचंद सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहकर रंगमंच कलाकारों का उत्साहवर्धन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ