दो सूत्री मांगों को लेकर तहसील पुरोला के राजस्व निरीक्षको व उप निरीक्षको का कार्य बहिष्कार। Revenue inspectors and sub-inspectors of Tehsil Purola boycotted work over two-point demands.

दो सूत्री मांगों को लेकर तहसील पुरोला के राजस्व निरीक्षको व उप निरीक्षको  कार्य बहिष्कार पर है। दो सूत्री मांगों को लेकर संघ कार्य बहिष्कार के साथ तहसील परिसर पुरोला में धरने भी दे रहा हैं।


जिलाधिकारी उत्तरकाशी को संबोधित ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवम् राजस्व सेवक महासघ उत्तराखण्ड द्वारा राजस्व पुलिरा का राम्पूर्ण कार्य उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश के अनुसार नियमित पुलिस को हस्तातरित किए जाने तथा बिना उपकरणो के अश निर्धारण का कार्य करवाए जाने के क्रम में दिनाक 03 एवं 04 जन को पूर्ण कार्य बहिष्कार का आह्वान किया गया है । जिस बावत महासंघ द्वारा  मुख्य सचिव /अध्यक्ष, राजस्व परिषद देहरादून उत्तराखंड को दिनाक 30 मई को पत्र प्रेषित किया गया है । महासंघ के उक्त निर्णय के समर्थन में पर्वतीय रा०नि०रा०३०नि० एवम् रा०रो० संघ जनपद उत्तरकाशी भी दिनाक 03.06.2025 एवं 04.06.2025 को सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार में रहेंगे।

धरना व कार्य बहिष्कार करने वालो में अनिल असवाल, वीरेश कुमार, वीरेंद्र कुमार,पूनम डोभाल, सपना , ज्योति, अनुज रावत व उपपत्ती भट्ट आदि शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ