पुरोला आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व विधायक दुर्गेश्वर लाल का किया भव्य स्वागत ।On arrival in Purola, BJP workers gave a grand welcome to Cabinet Minister Ganesh Joshi and MLA Durgeswar Lal.

गजेंद्र सिंह चौहान पुरोला 

शनिवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पुरोला में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व विधायक दुर्गेश्वर लाल का भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दुर्गेश्वर लाल ने विधानसभा पुरोला की जनता की तरफ से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन में भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरोला विधानसभा व जनपद उत्तरकाशी में कृषि के क्षेत्र में चहुमुखी प्रगति के पलायन को अलविदा कहा है। उन्होंने कहा कि एसबीआई इंश्योरेंस द्वारा यहां के बागवानों के साथ जो छलावा किया है उसके लिए मंत्री गणेश जोशी ने भारत सरकार को पत्र लिखा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प किसानों व बागवानों का उत्थान है। उन्होंने कहा कि विगत में हुई गड़बड़ियों के मद्देनजर रखते हुए अब किसानों को सरकारी व मानकों पर खरा उतरने वाली स्थानीय नर्सरियों से ही सेब के पौधे वितरित किए जा रहे है व किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।


कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान,मंडल अध्यक्ष रामचंद्र पंवार, बलदेव रावत, उमेंद्र आष्टा,महामंत्री शीशपाल रावत, रमेश बिजल्वाण, उपाध्यक्ष जगबीर रजवार, कोषाध्यक्ष दिनेश चौहान, सभासद मनोज हिमानी,चंद्रकांता, पूर्व विधायक मालचंद, राजेन्द्र गैरोला, चरण शाह, कपिल नेगी, मोहब्बत नेगी, गोविंदराम नोटियाल, कुलदीप प्रधान, मनमोहन रावत, मदन नेगी,  आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ