दुखद: आईटीबीपी में सेवारत जवान को बॉलरों ने मारी टक्कर । घायल जवान की हालत गंभीर । कल सुबह ड्यूटी को प्रस्थान करने वाला था जवान । Sad: A serving soldier in ITBP was hit by bowlers. The injured soldier is in critical condition. The soldier was about to leave for duty tomorrow morning.

 गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला 

पुरोला के चंदेली बाजार में सड़क किनारे बैठे एक जवान को अनियंत्रित हुई बॉलरों वाहन ने टक्कर मार दी । घायल जवान कल सुबह ही ड्युटी के लिए प्रस्थान करने वाला था । घायल जवान को मौके पर मौजूद लोगों ने उप जिला अस्पताल पुरोला में पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया है।


घायल जवान चमन लाल की उम्र 57 वर्ष है व नेत्री गांव का निवासी है व पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव की वजह से ड्यूटी पर जाने वाला था ।

अस्पताल में 108 सेवा उपलब्ध न होने की वजह से जवान को प्राइवेट टेक्सी से देहरादून भेजा गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ