गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला ,उत्तरकाशी
पुरोला के ड्रीम 11 प्रेमियों के लिए इससे बड़ी खुश खबरी क्या हो सकती है, पुरोला गांव निवासी पंडित सोमेश्वर प्रसाद ने जीते हैं पूरे 2 करोड। उनके करोड़पति बनने की खबर सुनते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है व क्षेत्र के ड्रीम 11 प्रेमियों में खुशी की लहर है।
उन्होंने जीत पर बधाई देने वाले सभी इष्टजनों का आभार व्यक्त किया हर। उन्होंने कहा कि ये सब दादा दादी व माता पिता के आशीर्वाद का प्रसाद है ।
पंडित सोमेश्वर प्रसाद नोटियाल पैसे से पंडित है इनकी शिक्षा पुरोला व हरिद्वार में हुई हैं। दादा पंडित रामेश्वर प्रसाद नोटियाल भी पंडिताई के साथ खेती बाड़ी करते आए हैं। इनकी दादी सरस्वती देवी पांडवों की पाश्र्व है। इनके पिता हाल ही में शिक्षक पद से रिटायर्ड हुए हैं।
पंडित सोमेश्वर प्रसाद की जीत से क्षेत्र में उत्साह है व पुरोला गांव स्थित उनके घर पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


0 टिप्पणियाँ