नगर पालिका पुरोला के अंतर्गत गतिमान कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा समझौता। सभी प्रकार के अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया जाएगा शीघ्र: बिहारी लाल शाह, अध्यक्ष नगर पालिका पुरोला । There will be no compromise on the quality of works going on under Purola Nagar Palika at any cost. All types of encroachments will be identified and removed soon: Bihari Lal Shah, President, Purola Nagar Palika.

नगर पालिका पुरोला के अंतर्गत गतिमान कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा समझौता। नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह की अपील, रेन वाटर पाइप सीधे सड़क पर न छोड़े नागरिक ।

नगर पालिका अध्यक्ष बिहारीलाल शाह ने आज तड़के से ही नगर के भीतर गतिमान नाली कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की डीपीआर में उल्लेखित क्वांटिटी व क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों के हित में सभी प्रकार के अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कुछ सम्मानित नागरीको ने रेन वाटर पाइप छत के ऊपर से ही सड़क पर छोड़े हुए हैं जिससे पैदल चलने वालों को बारिश के समय भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नागरिकों से इन पाइपों को स्वयं से हटाने की अपील करते हुए कहा कि इस वजह से पैदल चलने वाले नागरिकों के अधिकारों का हनन हो रहा है व सड़क को भी नुकसान हो रहा है।
मौके पर मौजूद नागरिकों ने नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी व भविष्य के सुंदर ओर विकसित पुरोला का मार्ग प्रशस्त होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ