संवत्सर के शुभारंभ पर स्वयंसेवकों ने नगर में किया पथ संचलन। हर वर्ष विक्रमी संवत के अवसर पर चैत माह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वधान में किया जाता हैं पथ संचलन। On the occasion of the beginning of the Samvatsar, the volunteers took out a procession in the city. Every year, on the occasion of Vikrami Samvat, a procession is taken out under the aegis of the Rashtriya Swayamsevak Sangh in the month of Chait.


पुरोला, उत्तरकाशी । मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वधान में गुन्दियाटगांव  एवं पुरोला खंड द्वारा नगर में नव वर्ष के अवसर पर पथ संचलन किया गया ।


पथ संचलन के शुभारंभ पर बतौर  मुख्य वक्ता जिला प्रचारक नवीन ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विक्रमी संवत के शुभारंभ व भारतीय इतिहास में इसके महत्व पर प्रकाश डाला।  तत्पश्चात पुरोला नगर में संचलन संपन्न हुआ ।

संचलन में जिला संघचालक कबूल , जिला कार्यवाह गोविंद, सह जिला कार्यवाह अजीत, पुलम , जिला प्रचार प्रमुख फकीर एवम संजय , नगर कार्यवाह मोहन , सह नगर कार्यवाह सूर्यमोहन, खण्ड कार्यवाह अनूप, सह खण्ड कार्यवाह सूर्यमणी  सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ