आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी, देहरादून
जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष गीताराम गौड़ ने आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पदभार ग्रहण किया।इस दौरान उन्होंने कहा जनजातीय के हितों की हमेशा रक्षा की जाएगी। गौड़ ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं व हमेशा सिपाही की तरह कार्य करते रहेंगे ।
उन्होंने कहा कि एक किसान के बेटे को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने इस योग्य समझा, उनका प्रयास होगा कि अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। उन्होंने उत्तराखंड में निवास करने वाले पांचो जनजातीयों के हितों की रक्षा की बात कही साथ में उन्होंने कहा कि जनजातीयों के अधिकार व जनजाति संस्कृति की परंपरा सदैव बनी रहे।इस मौके पर सरदार सिंह चौहान सदस्य जनजाति आयोग। विजय सिंह,प्रीतम चौहान मण्डल अध्यक्ष क्वासी मण्डल, शुशील गौड़, मुकेश पंवार, नितेश शर्मा,दीपक कुमार,नमन बिजलवाण, विरेन्द्र नौटियाल, चंद्रकांता रावत कृपाल राणा, संजय रावत, सहित भाजपा के सेंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ