छात्रसंघ अध्यक्ष रितिक चुनार के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर बीएल जुवांठा महाविद्यालय पुरोला में छात्र धरने पर। भूगोल, संस्कृत गृहविज्ञान तथा चित्रकला विषयों की स्वीकृति सहित एनसीसी ईकाई के गठन की मांग। Students on dharna in BL Juwantha Mahavidyalaya Purola under the leadership of Student Union President Hrithik Chunar for various demands. Demand for formation of NCC unit along with approval of Geography, Sanskrit Home Science and Painting subjects.

बीएल जुवांठा महाविद्यालय पुरोला में विभिन्न मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष रितिक चुनार के नेतृत्व में छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे है।  छात्रों ने सोमवार सुबह  महाविद्यालय प्राचार्य कार्यालय पर तालाबंदी कर मांगो के समर्थन में जमकर नारेबाजी की ।


 रितिक चुनार ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर विज्ञान संकाय में - गणित, भौतिक विज्ञान विषयों की स्वीकृति लंबे समय से लंबित हैं। महाविद्यालय में एन०सी०सी० इकाई की स्वीकृति (कार्यवाही 03 उत्तराखण्ड बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर गणपति निवास प्रोजेक्ट रोड़ उत्तरकाशी एवं उपमहानिदेशक एन०सी०सी०देहरादून को महा० द्वारा पत्र प्रेषित होने के बावजूद लंबित हैं।


उन्होंने बताया कि स्नातक स्तर पर भूगोल , संस्कृत, चित्रकला व गृहविज्ञान विषय न होने के कारण छात्रों को अन्यत्र पढ़ाई के लिए जाना पड़ता हैं, जिस कारण छात्रों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

उन्होंने उत्तराखंड सरकार से छात्र हितों में तत्काल उपरोक्त विषयों की स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही की मांग की है 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ