पदभार संभालते ही दर्जाधारि राज्यमंत्री जगत सिंह पहुंचे मां रेणुका के दरबार। शक्तिपीठ पुजारी पंडित शांति प्रसाद सेमवाल ने माता की चुनरी ओढ़ा कर दिया आशीर्वाद। As soon as he took charge, Minister of State Jagat Singh reached the court of Maa Renuka. Shaktipeeth priest Pandit Shanti Prasad Semwal blessed him by draping a dupatta of the Goddess on him.

 नवनियुक्त दर्जाधारी राज्यमंत्री पहुंचे मां रेणुका के दरबार में । रेणुका शक्तिपीठ के पुजारी प्रकांड विद्वान ने पंडित शांति प्रसाद सेमवाल ने माता की चुनरी भेंट कर दिया आशीर्वाद।


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगत सिंह चौहान ने दर्जाधारी राज्यमंत्री के पद पर नियुक्ति मिलने पर मां रेणुका के दरबार में माता टेक आशीर्वाद मांगा । मां रेणुका शक्तिपीठ के पुजारी पंडित शांति प्रसाद सेमवाल ने इस अवसर पर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की । उन्होंने जगत सिंह को मां रेणुका की चुनरी ओढ़ा कर आशीर्वाद दिया।


उन्होंने जगत सिंह से जनहित में कार्य करने की प्रेरणा दी व जनहित को सर्वोपरि मानने वाला जन सेवक बनने की अपील की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ