नशे के अवैध कारोबारियों पर पुलिस की कार्यवाही जारी । एक लाख मूल्य के अवैध नशे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार। Police action against illegal drug dealers continues. Accused arrested with illegal drugs worth Rs.1 lakh.

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,  सरिता डोबाल* के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी,   जनक सिंह पंवार* के निकट पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक मनेरी  मनोज असवाल*  के नेतृत्व में *कोतवाली मनेरी पुलिस टीम* द्वारा नशे पर कार्रवाई करते हुये कल 10.04.2025 की रात्रि में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से सालंग गांव जाने वाले पैदल रास्ते से ह्रदय राणा नाम के एक युवक को 628 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त चरस को इकट्ठा कर मुनाफे के लिए यात्रा सीजन के दौरान घोडा-खच्चर संचालकों/श्रमिकों को बेचने की फिराक में था।


गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर *8/20 NDPS Act* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम कार्यवाही जारी है।


*गिरफ्तार अभियुक्त-* ह्रदय राणा पुत्र कृपाल राणा निवासी ग्राम सुक्खी, थाना हर्षिल उत्तरकाशी, उम्र 30 वर्ष।

*बरामद माल-* 628 ग्राम चरस (कीमत करीब 1.2 लाख रु0)


*पुलिस टीम-*

1- उपनिरीक्षक  निखिल देव चौधरी- चौकी प्रभारी भटवाडी

2- कानि0  सोवेन्द्र पाल


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ