अवैध नशे के कारोबार मे लिप्त मुख्य सरगना को पुरोला पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार । Purola police arrested the main kingpin involved in illegal drug trade from Dehradun.


ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अंतर्गत चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,  सरिता डोबाल* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस अवैध नशे के सौदागरों पर लगातार नकेल कस रही है। *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट,  देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण तथा


*थानाध्यक्ष पुरोला  मोहन कठैत के नेतृत्व मे थाना पुरोला पुलिस द्वारा कल दिनांक 08.02.2025 को अवैध नशे के मुख्य सरगना अकरम सिद्दीगी को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।* अकरम अपने पेडलर के माध्यम से नशे की तस्करी का काम करता है, नशीले पदार्थों को इकट्ठा कर वह देहरादून क्षेत्र मे सप्लाई करवाता है।


माह नवंबर 2024 मे पुरोला पुलिस द्वारा शान्ति, मोनू व सावेज नाम के 3 तस्करों 2 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार कर थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20/60 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले मे अभियुक्त अकरम का मुख्य सरगना के रुप मे संलिप्त होना पाया गया, जिस पर *पुलिस द्वारा अभियुक्त अकरम  के विरुद्ध धारा 27'A' व 29 NDPS Act की कार्रवाई करते हुए डिजिटल/इलेक्ट्रॉनिक तथा अन्य साक्ष्य संकलन करने के उपरांत सुरागरसी-पतारसी करते हुये बीते रोज देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।*


*उक्त प्रकरण मे पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार करते हुये मामले मे संलिप्त पूरी चेन पर कार्रवाई की जा रही है, मामले मे यह 5वीं गिरफ्तारी है। शान्ति, मोनू व सावेज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा उक्त मामले मे संलिप्त नौशाद नाम के एक व्यक्ति को वारंट B पर तलब किया गया था।*


*गिरफ्तार अभियुक्त-* अकरम सिद्दीगी पुत्र स्व0 इकराम सिद्दीगी निवासी निकट गर्ग डेरी, कांवली गांव, बसंत बिहार देहरादून उम्र- 32 वर्ष।


*पुलिस टीम-*

1- उ0नि0 रतन सिंह 

2-अपर उपनिरीक्षक पवन बडोनी

3- हे0कानि0 बबलू खान 

3- कानि0 पूरण सिंह तोमर।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ