पद संभालते ही बिहारी लाल शाह ने चलाया सफाई अभियान, नगर पालिका के कर्मचारियों व सभासदों ने सफाई अभियान में बढ़चढकर किया योगदान।
रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह के नेतृत्व में पालिका ने सफाई अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ बनाने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की । सफाई अभियान के क्रम में तहसील गेट के समीप स्थित पार्किंग की साफ सफाई कराकर वाहनों के की पार्किंग को बेहतर व सुगम बनाया गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की अपील करते हुए सभी नगर वासियों से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि नगर के सभी वार्डों के रास्तों व नालियों की साफ सफाई उनकी प्राथमिकता में है।
इस अवसर पर आदि अधिशासी अधिकारी प्रदीप दयाल, करुणा बिष्ट, अंकित चौहान, मनोज हिमानी, रितेश गोदियाल,राजेंद्र ऐसे असवाल, जगदेव नेगी, भोपाल गुस्साई, अजय सेमवाल ,जय प्रकाश, बरदेव नेगी, सुभाष राही ,चंद्रपाल, राजबीर, विक्रम व सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।


0 टिप्पणियाँ