गजेंद्र सिंह चौहान पुरोला,
रंवाई बसंतोत्सव एवं विकास मेला पुरोला बाजार की जातर का इष्टदेव राजा रघुनाथ ओडारु-जखंडी महाराज द्वारा विधिवत शुभारंभ। हर वर्ष फागुन माह की संक्रांति पर आयोजित होती हैं पुरोला बाजार की जातर ।
रंवाई बसंतोत्सव एवं विकास मेला पुरोला बाजार की जातर के शुभारंभ पर नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने समस्त क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
उन्होंने आमजनों से मेले के आयोजन में सहयोग की अपील कर मेले में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मेला हमारी पुरातन संस्कृति का प्रतीक है, इसकी पवित्रता को बरकरार रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि हम उन महान पूर्वजों को नमन करते है जिनकी कठोर तपस्या व मेहनत से समृद्ध व विकसित पुरोला का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास का ये पहिया पूर्व की भांति गतिमान ही नहीं अपितु इसकी गति को ओर तेजी मिलेगी, ओर ये सब हम सबकी सामूहिक मेहनत व बेहतर सोच से संभव होगा।
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत, सभासद करुणा बिष्ट,व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, राजा रघुनाथ ओडारु-जखंडी महाराज समिति अध्यक्ष रबिंद्र नेगी, उपाध्यक्ष किसन रावत, रमेश दत्त, रमेश असवाल, संदीप रावत,धर्म सिंह नेगी, राजाराम नौडियाल, बालकृष्ण नौडियाल,अनिल नौडियाल, वीरेंद्र चौहान, उमेन्द्र रावत , दीपी कंडियाल, सुनील आनंद, हिम स्वेता, अनुराधा गुस्साई, सुभाष राही, रितेश गोदियाल, मनोज हिमानी, आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ