पानी का बिल न भरने वालों के प्रति जल संस्थान हुआ शक्त, लोनिवि आवास सहित बकायादारों के जल संयोजन को किया विच्छेदित। Jal Sansthan became strong against those who did not pay water bills, water connections of defaulters including loan sharks were disconnected.

  गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला 

समय पर पानी का बिल न भरने वालों के खिलाफ अब जल संस्थान ने शक्ति दिखानी शुरू कर दी है। बुधवार को जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता देवराज तोमर के निर्देश पर गठित टीम ने समय पर बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के जल संयोजन  विच्छेदित किए ।  




टीम समीक्षा अधिकारी जिसमे सहायक अभियंता रजत डोभाल अपर सहायक अभियंता हरदेव लाल आर्य के नेतृत्व में पुरोला बाजार मै वार्ड नंबर 2 एवम् 3 में वसूली संबंधित अभियान चलाया गया है ।


वसूली टिम के द्वारा वार्ड नंबर 3 लोनिवि आवासीय कॉलोनी में वसूली अभियान चलाया गया व बिल भुगतान न करने वालों के जल संयोजन को विच्छेदित किया गया। वसूली टिम ने इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर दो में घर घर जाकर वसूली अभियान चलाया व बिल भुगतान न करने वालों उपभोक्ताओं के जल संयोजन विच्छेदित किए गए।

वसूली टीम में कनिष्ठ अभियन्ता मुकेश चौहान, कुंती राणा कनिष्ठ अभियन्ता, रतनमणि बड़ोनी कनिष्ठ सहायक ,दीवान चौहान कनिष्ठ सहायक एवं अन्य टिम सदस्य शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ