गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला नगर में हर वर्ष 12 फरवरी को लगने वाले रवाईं बसंतोत्सव व विकास मेले(बाजार की जातर) को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष बिहारी लाल शाह व उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चोहान ने राजनीतिक दलों, विभागीय कर्मचारियों व व्यापारियों की बैठक ली।
बैठक में उपजिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों जल संस्थान, विधुत, अग्नी शमन, पुलिस व नगर पालिका के कर्मचारियों को मेला अवधि में सफाई, पानी विधुत, सुरक्षा आदि की सुविधा में किसी भी तरह की कमी व असुविधा ना हो। बैठक में पहुँचे सभी लोगों ने अपनी सहमति जताते हुए मेले में अपना सहयोग देने की बात कही। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने कहा कि पुरोला में लगने वाले 15
दिवसीय मेले में जंहा एक परिसर में सभी वस्तुओं को खरीदने का मौका रहता है वंही बच्चों के लिये अनेको मनोरजन साधन उपलब्ध होंगे साथ ही उन्होंने सभी नगरवासियों, व्यापारियों से मेले में सहयोग की अपील की । बैठक मे तहसीलदार जिनेंद्र रावत, थानाध्यक्ष मोहन कठैत, अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, बिरेंद्र सिंह चौहान, लोकेंद्र रावत,मदन नेगी, बिरज मोहन चोहान,सभासद अनुराधा गुंसाई,हेमशेवता, करुणा बिष्ट, पुनम नेगी, रितेश गोदियाल, धर्म लाल, जगवीर रावत, ओमेंद्र रावत, लोग उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ