नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस का शिकंजा । करीब 2 लाख कीमत की चरस के साथ युवक को किया गया गिरफ्तार। Police clamp down on illegal drug trade. The young man was arrested with hashish worth about Rs 2 lakh.

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 के अंतर्गत चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  सरिता डोबाल* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे व मादक पदार्थो के कारोबार संलिप्त लोगो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट,  देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण मे थाना बडकोट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध नशे पर कार्रवाई करते हुये एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। 


     *प्रभारी निरीक्षक एसओजी,  प्रमोद उनियाल एवं थानाध्यक्ष बडकोट श्री दीपक कठैत* के नेतृत्व में *थाना बडकोट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एक सटीक जानकारी जुटाते हुये कल 5 फरवरी 2025 की सांय को चैकिंग के दौरान बडकोट, कृष्णा खड्ड के पास से आलोक कुमार नाम के युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 937 ग्राम चरस बरामद की गयी।*

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना बडकोट पर *8/20/ NDPS Act* के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।


*गिरफ्तार अभियुक्त-* आलोक कुमार पुत्र दिल्लू लाल निवासी गुफियारा, उत्तरकाशी, उम्र 25 वर्ष।


*बरामद माल-* 937 ग्राम चरस ( 2 लाख रु0)


*पुलिस टीम-*

1- उ0नि0  गम्भीर सिंह तोमर

2- हे0का0   सुरेश 

3- हे0कानि0  अर्जुन सिंह

4- एसओजी टीम।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ