उत्तरकाशी ,निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मोरी ब्लॉक के सावणी गांव में लगी आग से प्रभावित परिवारों की सहायतार्थ राशन, रजाई व आर्थिक सहायता को किया रवाना।
दीपक बिजल्वाण ने जिला प्रशासन से प्रभावित परिवारों को तक तुरंत राहत और पुनर्वास कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री, भोजन, कपड़े और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर किए जाने का अनुरोध किया है ।
उन्होंने अपने स्तर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हुए पीड़ित परिवारों की सहायतार्थ जरूरी राशन, आटा, चावल, दाले, चीनी, मसाले, चीनी, खाद्य तेल, रजाई व आर्थिक सहायता को रवाना किया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद कर उनके घरों के पुनर्निर्माण में मदद की जायेगी।
प्राप्त सूचना के अनुसार सावणी गांव में लगी आग को नियंत्रित कर लिया गया है। एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, फायर सर्विस नौगांव, राजस्व, वन विभाग, की टीम सहित उपजिलाधिकारी पुरोला गोपाल सिंह चौहान और तहसीलदार मोरी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

0 टिप्पणियाँ