नगर पालिका पुरोला का अगला अध्यक्ष कौन।दीपक, सतेन्द्र, दुर्गेश, राजकुमार, मालचंद या पीएल हिमानी में कौन है जनता के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय ।। आखिर किसके हक में जाएगा पुरोला का जनादेश । Who is the next Chairman of Municipality Purola? Who is most popular among the public among Deepak, Satendra, Durgesh, Rajkumar, Malchand or PL Himani. After all, in whose favor will Purola's mandate go?

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला 

नगर पालिका चुनाव अधिसूचना जारी होने में बस चंद ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में नमो न्यूज लगातार सभी पहलुओं पर अपना सटीक विश्लेषण सम्मानित पाठकों के सम्मुख प्रस्तुत करता आया है। इसी कड़ी में एक बार पुनः यहां के नेताओं दीपक बिजल्वाण, सतेंद्र राणा, दुर्गेश्वर लाल, राजकुमार व मालचंद का धन्यवाद ज्ञापित करना जरूरी हो जाता हैं, क्योंकि इन्हीं लोगों के अच्छे व बुरे सभी कार्यों की वजह से पुरोला को उत्तराखंड में एक विशेष पहचान मिली है।


बहुत समय पहले हमने पुरोला के रण में 4 महारथियों के संदर्भ में चर्चा प्रस्तुत की थी । एक बार पुनः ये जानने की कोशिश करेंगे कि अगर नगर पालिका पुरोला की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होती है तो फिर पूर्व विधायक मालचंद, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमीचंद शाह व  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिहारी लाल शाह की क्या होगी भूमिका।

सर्वप्रथम ये जानने की कोशिश करेंगे कि भाजपा का टिकट किसे मिलेगा व इसमें भाजपा के उपरोक्त तीन दिग्गजों की क्या भूमिका होगी । यहां ये भी जानना जरूरी है कि कांग्रेस के एकमात्र चेहरे बिहारी लाल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी क्योंकि वे कांग्रेस के एकमात्र चेहरे होंगे ।

अब बात भाजपा की करे तो उपरोक्त तीनों चेहरे लंबे समय से एक दूसरे के प्रतिस्पर्धी रहे हैं। ऐसे में टिकट वितरण में तीनों अपने पक्ष में भरपूर कोशिश करेंगे।

खैर अगले एक दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी व खबर लिखे जाने तक नगर पालिका पुरोला के अध्यक्ष की सीट महिला के लिए आरक्षित है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ