श्री कपिलमुनि-खंडासूरी एवं डूंडा काश्मीरा महाराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में प्रतिभाग करेंगे श्री कालिया नाग महाराज । बडियार क्षेत्र के इष्टदेव हैं कालिया नाग महाराज। Shri Kaliya Nag Maharaj will participate in the consecration of Shri Kapilmuni-Khandasuri and Dunda Kashmira Maharaj Temple. Kaliya Nag Maharaj is the presiding deity of Badiyar area.

 श्री कालियानाग महाराज प्रबंधन समिति 16 गाँव ( बडियार - रामा सिराईं ) के अध्यक्ष विजय सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत पोरा के नवनिर्मित श्री कपिलमुनि-खंडासूरी एवं डूंडा काश्मीरा महाराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बडियार क्षेत्र के इष्टदेव  कालिया नाग महाराज प्रतिभाग करने 27 नवंबर को अपने थान सर गांव से प्रस्थान करेंगे 



उन्होंने अवगत कराया कि  श्री कालियानाग महाराज जी को ग्राम पोरा ( रामा सिराईं ) पुरोला ( उत्तरकाशी ) में श्री कपिल मुनि महाराज, ख़ंडासुरी महाराज, ड़ूण्डा काश्मीरी एवं काली माता के नवनिर्मित मंदिर प्राण - प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है। 


नवनिर्मित मदिर समिति पोरा के अध्यक्ष  त्रिलोक बिजलवान  के नेतृत्व में मंदिर समिति के अन्य सम्मानित सदस्यों ने श्री कालिया नाग महाराज जी को नव निर्मित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आतिथ्य स्वीकार करने का आमंत्रण दिया । जिसे महाराज जी की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, अन्य पदाधिकारियों एवं मूलक के अन्य सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति में सर्व सहमति से स्वीकार कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आश्वाशन दिया गया।


 


उक्त कार्यक्रम वास्ते महाराज जी दिनांक 27 नवंबर 2024 को प्रातः पूजा पश्चात् 11:30 बजे अपने थान ग्राम सर से गाजे - बाजे के साथ पोरा के लिए प्रस्थान करेंगे। 

महाराज जी की डोली 04:30 बजे बसंतनगर पहुँचेगी। 

रामासिराईं की अपनी जानता - जनार्दन के स्वागत स्वीकार्य उपरांत महाराज जी पोरा के लिए प्रस्थान करेंगे। 


महाराज जी की संभ्रांत जानता से आग्रह कि दिनांक 27 नवंबर 2024 को सायं 04:30 बजे बसंतनगर पहुँच कर महाराज की के स्वागत सत्कार में सम्मिलित हो ग्राम पोरा तक पदयात्रा का हिस्सा बनें। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ