मिलकर करेंगे केदारनाथ विधानसभा का चौमुखी विकास – अनिल बलूनी। Together we will do all-round development of Kedarnath Assembl

  गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी आजकल केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के तहत अलग-अलग मंडलों के शक्ति केंद्र स्तर तक भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं । 


गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने आज उखीमठ मंडल के पाब ,जखपुडा , मक्कूमठ एवं परकंडी शक्ति केंद्र में स्थानीय मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आश नौटियाल को 20 नवंबर के दिन अधिक से अधिक मतदान कर उत्तराखंड के सदन में भेजने का काम करें जिससे आगे केदारनाथ विधानसभा का विधायक रहते हुए वह और हम मिलकर केदारनाथ विधानसभा का चौमुखी विकास कर सकें  ।  गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा   पाब , जखपुडा एवं मक्कूमठ के लोगों  की जो स्थानीय  समस्याएं हैं उनको सुलझाने का पूरा प्रयास किया जाएगा साथ ही  परकंडी में पंचायत भवन और  ध्रुव नगर में रोड की समस्या को भी

सुलझाने का आश्वासन दिया  । गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने मक्कूमठ मर्कटेश्वर मंदिर में  भगवान तुंगनाथ के दर्शन कर  सब की सुख समृद्धि हेतु पूजा अर्चना भी की  । गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के क्षेत्र भ्रमण में परकंडी क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य  रीना बिष्ट , ऊखीमठ मंडल महामंत्री नंदन बिष्ट , परकंडी शक्ति केंद्र प्रवासी गणेश भट्ट , हेमंत सेमवाल , परकंडी के दोनों बूथ अध्यक्ष उदय सिंह एवं बलवीर सिंह , गजेंद्र चौधरी , ऊखीमठ मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना पुंडीर, मक्कूमठ  बूथ अध्यक्ष सतीश मैठानी, सोनू बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ