उत्तरकाशी पुलिस की साइबर टीम ने साइबर ठगी के 1.14 लाख की धनराशि करवाई वापस । The cyber team of Uttarkashi Police recovered the amount of Rs 1.14 lakh due to cyber fraud.


गत कुछ दिनों पूर्व शिकायतकर्ता  अर्जुन सिंह पंवार द्वारा अपने साथ हुयी 99,000 रु0 की साइबर धोखधड़ी तथा कन्सेरु, बड़कोट निवासी  हरिमोहन सिंह राणा द्वारा 15,000 रु0 की साइबर धोखाधड़ी के सम्बन्ध में उत्तरकाशी पुलिस को शिकायत की गयी थी। पुलिस अधीक्षक  उत्तरकाशी * के निर्देशन एवं *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी * के पर्यवेक्षण में उत्तरकाशी पुलिस की *साइबर टीम द्वारा उक्त मामलों मे त्वरित कार्यवाही करते हुये दोनों पीडितों से ठगी की गयी शत्-प्रतिशत धनराशि वापस करवायी गयी। साइबर ठगी का शिकार हुये लोगों द्वारा पैंसा वापस मिलने पर उत्तरकाशी पुलिस आभार प्रकट किया गया।*


उत्तरकाशी पुलिस आम जनमानस से अपील करती है कि साईबर अपराधों के प्रति सचेत रहे, वर्चुअल/ऑनलाईन प्लेटफॉर्म व फर्जी/लालच भरे फोन कॉल पर किसी अपरिचित के बहकावे में आने से बचें। अपनी बैंक खाता सम्बन्धी अथवा निजी जानकारी किसी से साझा न करें। वर्तमान परिदृश्य में साइबर क्राइम बढता जा रहा है, आये दिन साइबर ठग नये-नये तरीके ढूँढ कर लोगों को जालसाजी का शिकार बनाकर ठगी कर रहे हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लालच भरे ऑफर, लिंक, ई-मेल, एसएमएस आदि से सावधान रहें, किसी प्रकार की साइबर/वित्तीय धोखाधड़ी होने पर बिना देर किये साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ