राष्ट्रीय युना संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल द्वारा गृह मंत्री से देश में पनप रहे नस्लवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद पर सदन में पूछे गये तीखे सवाल । यू.सी. सी. विधेयक पर सन्ता पक्ष एवं विपक्ष में तीखी नोकझोंक । Rahul, the Leader of Opposition in the National Union Parliament, asked sharp questions to the Home Minister in the House on racism, Naxalism and terrorism growing in the country. U.C. C. There was a heated argument between the Santa Party and the Opposition on the bill.

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

बुधवार को पीएम श्री - अ.वी.रा.इ.का. दुकाणा पुरोला में भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय C.B.S.E. के तत्वाधान में युवा संसद का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के युवा सांसदों द्वारा, बेरोजगारी, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तीकरण आदि ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। यू.सी. सी. विधेयक पर सन्ता पक्ष एवं विपक्ष में खूब नोकझोंक हुई। मंहगाई और रोजगार के प्रश्न पर प्रधानमंत्री  की भूमिका में छात्रा ऋचा चौहान ने सरकारी योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी तथा युवाओं को आत्मनिर्भर बनने व स्वरोजगार से जुड़ने का आह्‌वान किया।


 नेता प्रतिपक्ष राहुल द्वारा गृह मंत्री से देश में पनप रहे नस्लवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद पर सदन का ध्यानाकर्षण करवाया गया ,जिसके प्रत्युत्तर में गृह मंत्री छात्र अनुराग डोभाल द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि 2030 तक देश इन समस्याओं से पूर्ण निजात पा लेगा।


युवा सांसदों की भूमिका में आकाक्षा- लो. स. अध्यक्ष, प्रांजल जोशी-लो.स. महासचिव, आस्था राणा खेल मंत्री,


काजल - विदेश मंत्री, दिव्य राणा - जल संसाधन मंत्री, अभिनव कोहली- सड़क परि. मंत्री, अंजली आर्य - महिला एवं बाल विकास मंत्री, मुस्कान रावत शिक्षा मंत्री व कविराज ने बतौर स्वास्थ्य मंत्री प्रतिभाग किया।

पीटीए अध्ययन- चमन बंगाणी एवम  एस-एम सी अध्यक्ष-प्रहलाद विश्वकर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

विद्यालय में युवा संसद का आयोजन विद्धवान शिक्षक बिक्रम रावत, प्रधानाचार्य चतर चौहान, मनोज सेमवाल , जगविजय राणा, संदीप बढ़ानी, शरत चौहान, आर एल राणा व पीएस राणा आदी शिक्षकों के मार्ग निर्देशन में सम्पन्न हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ