अवैध अफीम की खेती के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार । NDPS Act की धारा 8/18 में अभियोग पंजीकृत । One accused arrested in case of illegal opium cultivation. Case registered under section 8/18 of NDPS Act.

उत्तरकाशी, थाना मोरी पुलिस द्वारा अवैध रुप से अफीम की खेती करने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।  मोरी क्षेत्रान्तर्गत थुनारा गांव के सीदड़ नामक तोक में कुछ लोगों द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध अफीम की खेती की जा रही थी,


उक्त स्थान पर पुलिस व प्रसाशन की टीम द्वारा मई 2023 में छापेमारी कर करीब 2 बीघा भू-भाग पर उगाई गयी अफीम की खेती को नष्ट किया गया था तथा अफीम की पैदावार करने वाले लोगों के विरुद्ध थाना मोरी पर *NDPS Act की धारा 8/18 में अभियोग पंजीकृत किया गया था।* प्रकरण में पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही/छानबीन करते हुये कल 20.09.2024 की देर सांय को मामले में संलिप्त छोटू नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। 


*गिरफ्तार अभियुक्त-* छोटू पुत्र सजनू निवासी ग्राम थुनारा, मोरी उत्तरकाशी उम्र- 30 वर्ष।


*पुलिस टीम-*

1- श्री रणवीर सिंह चौहान- थानाध्यक्ष मोरी

2- कानि0 प्रेम दौरियाल



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ