गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/मोरी
प्रधानमंत्री फसल विमा गोजना के तहत तहसील मोरी के सांकरी उप तहसील के कास्तकारों को उचित विमा न मिलने से किसानों में भारी नाराजगी है । नाराज किसानों ने बीडीसी सदस्य जखोल संजय रावत के नेतृत्व में तहसीलदार पुरोला के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन प्रेषित कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है ।
ज्ञापन में किसानों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए लिखा है कि के कास्तकारों को विगत 5 वर्षों से फसल विमा योजना की उचित धन राशि नही मिल रही है।
जबकि सांकरी क्षेत्र में जिले में सबसे अधिक वर्षा होती है और सर्वाधिक हिमपात भी इसी क्षेत्र में होता है। परन्तु विमा कम्पनी द्वारा कृषकों को उनके द्वारा जमा की गयी प्रीमियम राशि के बराबर भी विमित धनराशि नहीं दी जा रही है । विगत वर्ष से लगातार हो रही वर्षा के कारण किसानो के आलू, सेव, टमाटर अदरक आदि की 90% प्रतिशत फसले खराव हो चुकी थी, लेकिन विमा कम्पनी ने जमा कि गई धनराभि का भी 50% प्रतिशत वापस नही की है। जिसकारण क्षेत्र के कृषकों मैं अत्यधिक रोश है ।
ज्ञापन में कास्तकारो को उचित विमा राशि दिलवाने हेतु विमा कम्पनियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है ।
ज्ञापन देने वालो में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजपाल रावत, प्रहलाद रावत, प्रधान कोटगांव लायबर सिंह, प्रधान ढाटमेर विदेश सिंह, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूरज रावत, प्रधान सतुड़ी ज्ञान सिंह व चैन सिंह आदि शामिल रहे ।


0 टिप्पणियाँ