साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर * पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी * द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को साइबर सम्बन्धी जनजागरुकता कार्यक्रम के साथ ही अन्य जरुरी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 21.09.2024 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
उत्तरकाशी अमरजीत सिंह* द्वारा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के *मोबाईल/सिम कार्ड विक्रेताओं* के साथ गोष्ठी आयोजित कर पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिम कार्ड/मोबाईल फोन की बिक्री के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। उनके द्वारा बताया गया कि आजकल साइबर ठग फर्जी आईडी पर सिम कार्ड व मोबाईल फोन खरीदकर साइबर धोखाधड़ी व अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, इसलिए सभी को सावधानी व सतर्कता बरतने की जरुरत है, सिम कार्ड की बिक्री के लिये जरुरी मानकों का पालन करने को कहा गया। किसी भी परिस्थिति में बिना सही कागजात के सिम कार्ड न बेचने, कागजातों का सही से जांच करने, किसी दूसरे के पहचान पत्र पर अन्य किसी व्यक्ति को सिम कार्ड न बेचने तथा सिम खरीददार का नाम पता और वैकल्पिक मोबाइल नंबर डेटवाइज एक रिकॉर्ड रखने को भी कहा गया। मोबाईल फोन बेचते समय सभी विक्रेताओं को बिल बुक में खरीददार का नाम-पता, मोबाइल नम्बर, IMEI NO. आदि जरुरी जानकारियां सहज कर रखने के निर्देश दिये गये। किसी भी प्रकार की संदिग्धता पाए जाने पर तुरन्त पुलिस को सूचना देने की हिदायत दी गयी।
इसके अतिरिक्त सभी को शॉप पर कार्य करने वाले बाहरी जनपद/प्रांतों से आये व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये गए।

0 टिप्पणियाँ