सर बडियार क्षेत्र के लिए खुश खबरी । सरूताल बुग्याल ट्रैक ऑफ़ द ईयर घोषित । ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित होने पर सर बडियार क्षेत्र के लोगों ने उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधायक दुर्गेश्वर लाल व बीजेपी जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा का जताया आभार । Good news for Sir Badiyar area. Sarutala Bugyal declared track of the year. On being declared Trek of the Year, the people of Sir Badiyar region expressed gratitude to Uttarakhand Tourism Minister Satpal Maharaj, MLA Durgeshwar Lal and BJP District President Satendra Rana.

 सर बडियार क्षेत्र में स्तिथ सरूताल बुग्याल को ट्रैक ऑफ़ द ईयर घोषित किया गया है । उतरकाशी जिले के सिंमात क्षेत्र सर बडियार के आठ गांव के लोगो ने सरूताल बुग्याल को ट्रैक ऑफ़ द ईयर घोषित होने पर खुशी व्यक्त की है ।


बरिष्ठ पत्रकार व जनपदीय पत्रकार यूनियन बड़कोट संभाग अध्यक्ष कैलाश रावत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सर बडियार क्षेत्र के लोगों की ओर से उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज , विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा , अश्वनी पुंडीर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहसिक विंग देहरादून का आभार जताया है ।

बडियार विकास समिति के अध्यक्ष जयबीर सिंह रावत ने कहा कि ट्रैक ऑफ ईयर घोषित होने पर सर बडियार क्षेत्र के आठ गांव के लोगों को अब रोजगार के नये अवसर मिलेंगे । बडियार क्षेत्र के ग्रामीण जल्दी वहां पर गांव में होमस्टे भी तैयार करेंगे और ट्रैक रूट के लिए पर्यटक अगर वहां पहुंचेंगे तो आसपास के लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे । इसी क्रम में सर बडियार विकास समिति  उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त करेगी । गांव के लोगों ने बताया की सरूताल बुग्याल हमारे लिए एक बहुत बड़ा रोजगार का साधन है व ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित होने के बाद यहां पर्यटकों की आवाजाही होगी , जिससे स्थानीय युवा रोजगार की ओर उन्नमुख होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ