गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
वीडियो-2
वीडियो-3
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 गते सावन को राजा- रगुनाथ महाराज के वार्षिक सावन मेले का शुभारंभ ग्राम छाड़ा से हुआ । मेले के शुभारंभ दिवस पर दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने दोपहर आरती का पुण्य प्रसाद ग्रहण कर ईष्ट देवताओं ओडारु -जखण्डी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
दोपहर आरती के बाद बबू दास के पहाड़ी बैंड की मधुर धुन के साथ श्रद्धालुओं ने देवता नचाया व हारुल की प्रस्तुति पर तांदी भी लगाई ।
इस अवसर पर राजा-रगुनाथ के बरिष्ठ पुजारी पंडित राजाराम नोडियाल ने ग्राम स्याणा नवीन राणा व श्रद्धालुओं संग रगुनाथ की हारुल पर तांदी लगाई । इस अवसर पर पंडित ओपी नोडियाल, पंडित बदरीप्रसाद नोडियाल, पंडित ममलेश प्रसाद, पंडित जय कृष्ण, पंडित विजय प्रसाद, पंडित सुमन प्रसाद, पंडित राम स्वरूप, पंडित जय प्रकाश, अमीन सिंह नेगी, बरदेब नेगी, अर्जुन रावत, बिनोद रावत, प्रकाश डबराल आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ