लाखामंडल
आज बीते वर्ष धौरा ग्राम में खुदाई के दौरान दो शिवलिंग मिले थे जिनकी अभी तक विधिवत स्थापना नही हुई थी। आज लाखामंडल मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील गौड़ ने जानकारी दी है पांडवकालीन गौरवशाली इतिहास के प्रतीक दोनों शिवलिंग की विधिवत प्रतिष्ठा आज प्रातः वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा घाटी व यमुना घाटी के सुप्रसिद्ध कथा वाचकों के पावन सानिध्य में आज 8 बजे से आरम्भ हो गया है। यजमान परिवार गीताराम गौड़ ने सपरिवार अखण्ड दीप प्रज्ज्वलित व गौदान के साथ गणेश पूजन कर यज्ञ का शुभारंभ किया है। गीताराम गौड़ ने बताया कि सांय 4 बजे तक प्रतिष्ठा रूद्राभिषेक यज्ञ आरती के बाद भण्डारा तत्पश्चात रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम होगा।
मुख्य यजमान शुशील गौड़ ने बताया कि आज विधिवत खुदाई में मिले शिवलिंगों की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव सम्मलित धौरा लाखामंडल पुड़िया आदि क्षेत्र से व दूर दराज से दर्शनो के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग धौरा पहुंचकर धन्य हो रहे हैं ।
यज्ञ के यज्ञाचार्य जयन्ती सेमवाल , सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य सुभाष बहुगुणा, मां अन्नपूर्णा डोडीताल उतरकाशी के पुरोहित ज्योतिषाचार्य संन्तोष खण्डूरी, आचार्य मधुर, शास्त्री शुभम शर्मा , रामकृष्ण शर्मा , पंण्डित नीरज बहुगुणा, पण्डित ओमप्रकाश बहुगुणा आदि ने शिवार्चन रूद्राभिषेक रूद्री पाठ किया गया है।
यज्ञ में लाखामंडल, धौरा, पुड़िया आस पास के क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
अस्वीकरण; उपरोक्त पोस्ट हमारी सहयोगी www.uttrakhandabtak.com website से लिया गया हैं, उपरोक्त पोस्ट नमोन्यूज के मौलिक कंटेंट नही है

0 टिप्पणियाँ