लीडिंग मीडिया ग्रुप के सर्वे में धामी चुने गये देश के शीर्ष लोकप्रिय मुख्यमंत्री । मुख्यमंत्री को हासिल सम्मान सभी देवभूमिवासियों के लिए गौरवमई उपलब्धि । Dhami was chosen the country's top popular Chief Minister in the survey of Leading Media Group. The honor received by the Chief Minister is a proud achievement for all the residents of Devbhoomi.

देहरादून 26 अगस्त। लीडिंग मीडिया ग्रुप के सर्वे में देश के शीर्ष लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुने जाने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने सभी प्रदेशवासियों की तरफ से  पुष्कर सिंह धामी को हार्दिक बधाई की है।




उन्होंने अपने मुख्यमंत्री को हासिल इस सम्मान को सभी देवभूमिवासियों के लिए गौरवमई उपलब्धि बताया। साथ ही कहा कि धामी की लोकप्रियता साबित करती है कि प्रदेश उनके नेतृत्व में विकसित राज्य बनने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह सौभाग्य की बात है कि हम युवा प्रदेश का मुख्यमंत्री भी युवा है, जो सवा करोड़ देवभूमिवासियों के सहयोग से बेहद जिम्मेदारी एवं गंभीरता के साथ 2025 तक श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए काम कर रहा हैं। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के साथ विरासत को लेकर आगे बढ़ रहा है । छोटे से राज्य के मुखिया को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल होना, इसकी एक बानगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ