भारतीय_जनता_पार्टी_मंडल_पुरोला सदस्य अभियान_2024 (संगठन_पर्व) कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को पुरोला में एक होटल में मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह पंवार की
अध्यक्षता मेंआयोजित की गई।बैठक के मुख्य अतिथि जनपद उत्तरकाशी के तेज तर्रार जिला_अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा ने द्वीप प्रजलन कर भाजपा को और मजबूत बनाने के लिए 1 सितंबर से हर नए युवा को miss call कर 8800002024 भाजपा की सदस्यता दिलाने का आग्रह किया
।साथ ही भाजपा में एक जुट होकर सरकार की कार्यों योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का निवेदन किया। मंडल प्रभारी ,सदस्यता अभियान के जिला सह संयोजक,जिला मंत्री, हरिमोहन चन्द डोटियाल ने आने वाले पंचायत और निकाय चुनाव में भाजपा को मजबूत कर विजय बनाने की अपील की बैठक में पूर्व विधायक मालचंद मालचंद, व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र असवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, प्रदेश मंत्री ST मोर्चा राजेंद्र शर्मा , अमीचंद शाह ,राजेंद्र गैरोला ,बलदेव असवाल,राजपाल पंवार ,सभी भाजपा के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता व भाजपा के सभी मोर्चों के सदस्य गण उपस्थित रहे ।


0 टिप्पणियाँ