कोलकाता के दुष्कर्मियों को त्वरित फांसी की मांग को लेकर माँ कल्याणकारी समिति से जुड़ी महिलाओं ने पुरोला निकाला कैंडिल मार्च । Candle march in Purola demanding hanging of Kolkata's rapists

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

कोलकाता में पोस्ट ग्रेज्युएट मेडिकल छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर पुरोला में भारी आक्रोश है । मां कल्याणकारी समिति पुरोला ने दोषियों को त्वरित फांसी की सजा की मांग को लेकर समिति की अध्यक्ष मीना सेमवाल के नेतृत्व में केंडिल मार्च निकाला ।





कैंडिल मार्च में  अंबिका हरण, मनीता , रेखा रावत,  रविता,  सुनीता नौटियाल,  सीमा व  राजकुमारी सहित दर्जनों महिलाओं ने प्रतिभाग कर दोषियों की त्वरित गिरफ्तारी व फांसी की सजा की मांग की ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ