कालिया नाग महाराज मंदिर तथा बडियार में स्थित सात धारा प्राकृतिक स्रोतों को पर्यटक स्थल के रूप में किया जायेगा विकसित । Kalia Nag Maharaj Temple and seven stream natural sources located in Badiyar will be developed as tourist places.

कैलाश रावत, बडियार/ बड़कोट, उत्तरकाशी


आपको बताते चले जनपद उत्तरकाशी के सर बडियार के सर गांव में 18 जून 2024 को कालिया नाग महाराज समिति की एक बैठक की गई थी जिसमें 16 गांव के लोग उपस्थित थे। बैठक में जगन्नाथ सिंह रावत की अध्यक्षता में कालिया नाग महाराज समिति को भंग किया गया और यह प्रस्तावित किया गया कि माह भादों की 2 गते तदनुसार 17 अगस्त 2024 को सभी गांव से सदस्य चुनकर आएंगे जिनमें से एक अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा इसी तारतम्य में 17 अगस्त 2024 को नए सदस्यों के द्वारा  विजय सिंह रावत को कालिया नाग महाराज मंदिर समिति के नवीन अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया


अध्यक्ष ने बताया नीति और नियमों के आधार पर काम किया जाएगा। श्री रावत ने बताया जल्दी कालिया नाग महाराज जी का भी बायोलॉज तैयार किया जाएगा। रावत ने बताया अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर मैं सभी 16 गांव की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। और इसके साथ ही जिन सदस्यों ने मुझे अध्यक्ष नामित किया है। उनके दिशा निर्देशानुसार में कार्य करूंगा और सबसे पहले मेरी प्राथमिकता यह रहेगी कि मैं कालिया नाग मंदिर समिति को रजिस्टर्ड कराऊंगा जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी सभी लोगों से भाई चारे और प्रेम भाव के  साथ यह समिति कार्य करेगी



नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय रावत ने बताया कालिया नाग महाराज मंदिर और यहां स्थित सात धारा प्राकृतिक स्रोतों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कराया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ