नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश , पीड़िता की तहरीर पर पुलिस लिख रही मुकदमा । Attempt to rape a minor, police is filing a case on the complaint of the victim.

12 -13 अगस्त की रात्रि में पुरोला में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है ।  घटना के तीसरे दिन परिजनों संग पीड़िता पुलिस चौकी में तहरीर दे रही है ।


 खबर लिखे जाने तक पुलिस चौकी पुरोला बाजार में पीड़िता को न्याय दिलाने की खातिर ग्रामीण भारी संख्या में इकट्ठे हुए हैं । 

पीड़िता के माता पिता चूंकि दूरस्थ क्षेत्र बडियार में रहकर जीविकोपार्जन करते हैं व उन्होंने अपनी पुत्री को गुन्दियाट गांव में पढ़ने के लिए भेज रखा है । पीड़िता चूंकि अकेले रहकर पढ़ाई करती है जिस बजह से अभियुक्तों ने उससे जबर्दस्ती करने की कोशिश की है ।

पीड़िता ने बताया कि रात्रि करीब 3 बजे गांव के ही दो युवकों ने दरवाजा तोड़कर उससे दुष्कर्म की कोशिश की है । पीड़िता ने बताया कि ईश्वर की कृपा से येन वक्त पर फोन बजने से उसकी नींद खुली जिसकारण वो दोनों अभियुक्तों को पहचान स्की । खबर लिखे जाने तक पुलिस ने दोनों अभियुक्तों अक्षय व अज्जू की गिरफ्तार कर लिया है ।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ