स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा महामंत्री की शर्मनाक हरकत । 2012 के बाद एक बार फिर चढ़े बीएसएनएल टॉवर पर । Shameful action of BJP General Secretary on Independence Day. Climbed BSNL tower once again after 2012.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

भाजपा जिला महामंत्री ( एसी मोर्चा)  स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर आज तड़के पुरोला वार्ड 3 स्तिथ बीएसएनएल के टॉवर पर चढ़ गये है । गौरतलब है कि टावारिया नाम से विख्यात प्रकाश कुमार वर्ष 2012 में भेज इसी टावर पर चढ़ कर काफी ख्याति अर्जित कर चुके हैं ।


प्रकाश को नजदीक से जानने लोगो को पिछले कुछ दिनों से उनमें अजीब सी बैचेनी दिखाई दे रही थी । वे आगामी नगत पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहते हैं  , जिसके लिए पब्लिक के बीच एक हीरो बनना चाहते हैं ।15 अगस्त के दिन चूंकि इस जगह से स्कूली छात्र प्रभात फेरी निकालते हैं इसलिए उन्हें उम्मीद है कि जनता की उन्हें सहानुभूति मिलेगी ।

राजनीतिक पद पाने के लिए प्रकाश अबतक प्रधान से लेकर विधायक तक का चुनाव लड़ चुके हैं पर उन्होंने कभी भी 1000 वोटो का आंकड़ा नही छुआ है । यही नही राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए बसपा, लोकदल, आप व कांग्रेस जैसे दलों काभी दामन थाम चुके हैं ।

खैर प्रकाश ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर इस तरह की हरकत से गैर जिम्मेदाराना होने का अहसास मात्र करवाया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ