बीजेपी नेता जगबीर रजवार ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की । BJP leader Jagbir Rajwar sent best wishes to all the people of the area on the auspicious occasion of 78th Independence Day.

 




पुरोला/मोरी  ।


पुरोला बीजेपी के बरिष्ठ नेता जगबीर सिंह रजवार ने सभी देवभूमि वासियों  को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । अपने संदेश में उन्होंने कहा, समूचे राष्ट्र के साथ हम सब भी आजादी के इस महापर्व को गर्व एवम हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं । प्रदेश के कोटि-कोटि जनों, देश और दुनिया में उत्तराखंड को प्यार करने वाले, राष्ट्र का सम्मान करने वाले, देश प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले कोटि-कोटि जनों को इस पवित्र उत्सव की अनेकों शुभकामनाएं ।




ये दिन देश में स्वतंत्रता, समानता, स्वाधीनता का प्रतीक है जो हमे सपने देखने और उसे हासिल करने की आजादी देता है । इसका जश्न मनाते हुए, ये अपने स्वर्णिम भविष्य बनाने के लिए योगदान सुनिश्चित करने का भी दिन है । 


उन्होंने कहा, हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे युग के साक्षी हैं, जब देश करवट बदलकर विकसित होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक समृद्ध एवं सशक्त राष्ट् निर्माण के लिए विकसित उत्तराखंड बनाने के लिए हम सबको एकजुट होकर प्रयास करने हैं । जिसके लिए संकल्प लेने का सर्वश्रेष्ठ अवसर है स्वतंत्रता दिवस ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ