आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदों को याद करते हुए उनको नमन करते हैं जिनकी बदौलत हम आज आजाद होकर अपना जीवन जी रहे हैं:- दुर्गेश्वर लाल । Remembering the martyrs who sacrificed their lives for freedom, we pay our respects to them, thanks to whom we are living a free life today:- Durgeshwar Lal

 



78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास खण्ड मोरी के राजकीय इंटर कॉलेज सांकरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुरोला विधायक  दुर्गेश्वर लाल ने ध्वजारोहण किया। आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रंगारंग रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस दौरान छात्रों ने

देशभक्ति गीत एवं भाषण से देश की आजादी में कुर्बान हुए शहीदों को याद किया।  मुख्य अतिथि पुरोला विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का सबसे महापर्व है देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदों को याद करते हुए उनको नमन करते हैं जिनकी बदौलत हम आज आजाद होकर अपना जीवन जी रहे हैं उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज सांकरी के अपने भवन की डीपीआर शासन को भेज दी गई है जल्दी ही वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने वाली है, मोदी जी के नेतृत्व में आज देश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास कर रहा है पुरोला विधानसभा में विगत 2 वर्षों में एतिहासिक कार्य हुए हैं, इस दौरान उन्होंने अपना जन्मदिन भी विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच केक काटकर और छात्रों संग आजादी का उत्सव एवं अपना जन्मदिन लोकगीत पर नृत्य करके मनाया  , इस दौरान अध्यापक राजेन्द्र सिंह को सम्मानित किया इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सांकरी श्री दर्शन रावत, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष रावत, पीटीए अध्यक्ष पितांबर उनियाल, प्रधानाचार्य प्रदीप सेमवाल, बलवीर पंवार, प्रेम चौहान, महावीर राणा, लायबर रावत, दर्शन पंवार, विधायक निजी सचिव उमेन्द्र आस्टा , दर्शन पंवार, चैन सिंह रावत, बीचीन चौहान, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ