महाविद्यालय पुरोला के छात्रसंघ समारोह का विधायक दुर्गेश्वर लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ । समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दुर्गेश्वर ने महाविद्यालय में महत्वपूर्ण विषयो के संकाय खोलने को लेकर वचन्वद्धता व्यक्त की । MLA Durgeshwar Lal inaugurated the student union function of College Purola by lighting the lamp. Addressing the function, MLA Durgeshwar expressed his commitment to open the faculty of important subjects in the college.


 


बरफियालाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को छात्रसंघ उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने दीप प्रज्वलित कर तथा छात्र छात्राओं के सरस्वती बंदना व स्वागत गान की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।


राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ महोत्सव का अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सांस्कृतिक समारोह में क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक गायक महेंद्र सिंह चौहान, विनोद चौहान,रणदेव सिंह व हिमांचली लोक गायक दीवान सीवान के गीतों पर छात्र छात्राओं ने खूब झूम कर  लुफ्त उठाया।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ ए0के0 तिवारी ने महाविधालय की वार्षिक प्रगति आख्या रखते हुए  महाविद्यालय की आवश्यकताओं के लिए सभी जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों से सहयोग की अपील की। 


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश्वर लाल ने महाविद्यालय में नवनिर्मित भवन,प्रयोगशाला सहित  निर्माणाधीन मूलभूत संसाधनों को अपने कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि बताते हुए महाविद्यालय में आवश्यक संसाधनों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संकाय खोले जाने के लिए शासन स्तर पर हर सम्भव प्रयास करने को लेकर आश्वस्त किया। 

वंही उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि उच्चशिक्षा में पंहुचने पर छात्र छात्राओं में अध्ययन के साथ साथ सामाजिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अपनी लोक संस्कृति व लोक परंपराओं की समझ विकसित होना आवश्यक है।


 वंही कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष अजय कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर महाविद्यालय में संसाधनों की स्थापना के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, महामंत्री पवन नौटियाल सहित डीपीसी लोकेंद्र कंडियाल, अभिभावक संघ अध्यक्ष दशरथ पँवार,अमीचन्द शाह, सुरेंद्र देवजानी,दर्शन रावत,छात्र नेता राकेश नेगी, राजेन्द्र लाल आर्य,कृष्णदेव रतूड़ी, डॉ0 गणेश प्रसाद,यमुना प्रासाद रतूड़ी, भूपाल कार्की,विनोद कुमार, राजीव नौटियाल, डॉ0 बिशम्बर जोशी आदि प्राध्यापक,जनप्रतिनिधि व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ