खेल मैदान पुरोला में लखनऊ की कशिश खादी समिति को 20 जुलाई से 12 अगस्त तक मेला लगाने की अनुमति दिए जाने के खिलाफ स्थानीय व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी पुरोला को प्रेषित ज्ञापन में मेले कि अनुमति रद्द करने की मांग की है ।
ज्ञापन में अवगत करवाया है कि आधके द्वारा दिनांक 20.07.2024 से दिनांक 12.08.2024 तक वार्ड नं० - 06 खेल मैदान पुरोला में मेला आयोजित किये जाने को लेकर अनुमति प्रदान की गयी है मेला आयोजित किये जाने से पुरोला बाजार के दुकानदारों के ऊपर रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है वर्ष 2024 के शुरुवात में खेल मैदान पुरोला में मेला आयोजित किए जाने की बैठक में तय किया गया था आगामी मेला आयोजनों में व्यापार मण्डल पुरोला की सहमति ली जायेगी। मेला आयोजन को लेकर पुरोला के व्यवसायों द्वारा पूर्ण रूप से विरोध किया जायेगा।
ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि पुरोला के व्यवसायों के आर्थिक हितों को ध्यान मेला स्थगित करने की कृपा करें। मेला स्थगित न किए जाने पर व्यापार मण्डल में रखकर पुरोला समस्त दुकानदारों के साथ चक्का जाम/धरना एवं उग्र आन्दोलन करने को बिवश होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।


0 टिप्पणियाँ