पुरोला को जिला बनाने की मांग को लेकर पंडित शांति प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में ज्ञापन प्रेषित । memorandum was sent under the leadership of Pandit Shanti Prasad Semwal demanding to make Purola a district.


 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

पुरोला को जिला बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को उप जिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।






वर्षो से पुरोला को जिला बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर से सुगबुगाहट होने लगी है । गौरतलब है कि विगत 30 वर्षो में पुरोला को जिला बनाने को लेकर कई बार उग्र आंदोलन हो चुके हैं , बावजूद जिले की मांग अब तक परवान नही चढ पाई है ।


ज्ञापन में माँग की गई है कि पुरोला को जिला बनाने की मांग वर्षों पुरानी है जिसका इतिहास बडा लम्बा चौडा रहा है । जिसकी सम्पूर्ण रिर्पोट शासन प्रशासन को उपलब्ध करवा रखी है। उत्तराखण्ड राज्य बनने से पुरोला के हमारे पूर्वज व बुद्धिजीवी वर्ग सामाजिक सहुकारों और यहा के बहु बेटी माताओं की मुख्य मांग पुरोला को जिला बनाने की रही है वर्ष 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी के द्वारा चार जिलों की घोषणा की गई थी जो आज तक लम्बीत पड़े हुऐ है उसके पश्चात पुरोला के लोगों द्वारा कई बार जिले की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन व जन आन्दोलन के माध्यम से उत्तराखण्ड सरकार को मांग पत्र प्रेषित किया है जिसकी सुनवाई आज तक नहीं की गयी है।



ज्ञापन में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से अनुरोध किया गया है की पुरोला को जिला बनाने के लिए जमीन, सरकारी कार्यालय व सरकारी भवन पहले से ही उपलब्ध है जिसकी सम्पूर्ण रिर्पोट अधिकारियों द्वारा शासन को उपलब्ध करवा दी गयी है। यदि जिला मुख्यालय पुरोलो की घोषणा तत्काल नही होती है तो हमें मजबूरन भूख हड़ताल एवं जन-आकोश रैली निकालनी पड़ेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने वालो में शांति प्रसाद सेमवाल, प्रकाश कुमार, राधा कृष्ण बडोनी, रामदास आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ